View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2460 | Date: 08-Jun-19981998-06-081998-06-08खोया था मैं खामोशी के मेले में, गीत मेरे होठो पर सजा दिया तुमने।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khoya-tha-maim-khamoshi-ke-mele-mem-gita-mere-hotho-para-saja-diya-tumaneखोया था मैं खामोशी के मेले में, गीत मेरे होठो पर सजा दिया तुमने।
डूबा मैं गम की गहराइयों में, चैन का एहसास दिया तुमने।
ना आता था ठीक से हमको बोलना भी, वफा के सुमधुर संबंध तुमने दे दिए।
खबर नही थी खुद की हमें वहाँ, पता हमारा हमको दे दिया तुमने।
के खामोशियों के मेले को संगीत से सजा दिया तुमने।
अनजान थे अपने दिल से, वहाँ दिल की गहराई का भेद खोल दिया तुमने।
ख्वाब और सिर्फ ख्वाब में खेलनेवालों को हकीकत को झेलना सीखा दिया तुमने।
गम और गम में ही खेलनेवालों को है खुशी, क्या इस का एहसास दे दिया तुमने।
पलछिन के इस मेले में से अमरत्व की राह की ओर चलना सीखा दिया तुमने।
के प्रभु बड़े प्यार से मुझको गले लगा लिया तुमने, खोया था मैं ....
खोया था मैं खामोशी के मेले में, गीत मेरे होठो पर सजा दिया तुमने।