View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3371 | Date: 19-Apr-19991999-04-191999-04-19मैं ऐसा हूँ, मैं वैसा हूँ ,सबने कहाँ मुझे कि मैं ना जाने कैसा हूँSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=maim-aisa-hum-maim-vaisa-hum-sabane-kaham-muje-ki-maim-na-jane-kaisa-humमैं ऐसा हूँ, मैं वैसा हूँ ,सबने कहाँ मुझे कि मैं ना जाने कैसा हूँ,
पर कर रहा हूँ अब मैं इंतज़ार कि ऐ खुदा तू कभी तो कहेगा मैं तेरे जैसा हूँ,
तेरे मुँहसे अब मैं लफ्ज़ यही सुनना चाहता हूँ ।
अपना हालेदिल मैं आज सबके सामने कहे देता हूँ,
चाहे कोई मुझे कुछ भी कहे, पर ना अब मैं इल्ज़ामों से ड़रता हूँ,
कि ऐ खुदा पाने निकला हूँ तुझे, तेरी बराबरी करना चाहता हूँ ।
चाहे आये लाख तूफान राहमें, हर तूफान को रौंद कर आगे बढ़ना चाहता हूँ,
खो जाऊँ तेरी बेखुदी में कि जश्न ये मैं मनाना चाहता हूँ ।
कि तेरे मुँह से तारिफ अब मैं अपनी सुनना चाहता हूँ,
कि तू कहे, हूँ मैं तेरे जैसा, ये मैं सुनना चाहता हूँ ।
मैं ऐसा हूँ, मैं वैसा हूँ ,सबने कहाँ मुझे कि मैं ना जाने कैसा हूँ