View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4390 | Date: 22-Mar-20032003-03-222003-03-22माना कितने भी अयोग्य हम हैं, पर ऐ खुदा तुझे परेशान हम देख सक्ते नहींSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mana-kitane-bhi-ayogya-hama-haim-para-ai-khuda-tuje-pareshana-hama-dekhaमाना कितने भी अयोग्य हम हैं, पर ऐ खुदा तुझे परेशान हम देख सक्ते नहीं,
माना करें फरियाद तुझे रात दिन, तुझसे लड़ते झगड़ते रहें हम पर,
तेरी अखियों में नमी हम देख सकते नहीं, खुदा तुझे परेशान देख सकते नहीं।
जो ख्वाब देखा है तेरी आँखों ने उसे हकीकत में ढालना कठिन है,
पर ये किये बिना अब हम रहेंगे नहीं, तुझे परेशान हम देख सकते नहीं ।
तेरा प्यार ढाल बनके हिफाजत हमारी कर रहा है, पुकार तेरी हमें जगाती आई है,
वादा वादा तुझसे के मंज़िल को पार किये बिना अबके रहना नहीं ।
बहुत रोये बिलखे तेरे सामने, अब ये आँसू इस कारण वश बहेंगे नहीं,
तूने दिया है सबकुछ हमें पर जो तू चाहता है वो हमें पाये बिना रहना नहीं,
बच्चे हैं तेरे, तेरे जैसे बने बिना हम रहेंगे नहीं, माना कितने भी अयोग्य .....
माना कितने भी अयोग्य हम हैं, पर ऐ खुदा तुझे परेशान हम देख सक्ते नहीं