View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2480 | Date: 19-Jun-19981998-06-19भूल जाना सबकुछ जब तू मुझे याद करे, रखना ना याद कुछ भी जब तू मुझे याद करेhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bhula-jana-sabakuchha-jaba-tu-muje-yada-kare-rakhana-na-yada-kuchha-bhiभूल जाना सबकुछ जब तू मुझे याद करे, रखना ना याद कुछ भी जब तू मुझे याद करे,

भूल जाना खुद को भी जब तू मुझे याद करे, भूल जाना सबकुछ .....

के चाहता हूँ मैं ये बंदे, के तू मुझे कुछ इस तरह याद करे,

बेध्यान जो रहते है, वह मेरा ध्यान नही कर पाते है, ये बात सदा ध्यान में रहे, भूल जाना सबकुछ...

आ जाऊँगा मैं खुद ब खुद पास तेरे, जो तू मेरा कहाँ करे ...

चाहता है तू क्या, चाहत है तेरी क्या, बस ये तुझे ध्यान रहे

पास मेरे आना तो बहुत सरल है, जो मुझमें तू रहे

नहीं चाहता मैं कुछ और, बस सिर्फ प्यार और प्यार तू मुझे करे

पा लेगा तू अपनेआप मुझे, बस सिर्फ मेरा कहाँ तू करे ...

भूल जाएगा सबकुछ तू, जब स्मरण मेरा तू सदा करता रहे ...

भूल जाना सबकुछ जब तू मुझे याद करे, रखना ना याद कुछ भी जब तू मुझे याद करे

View Original
Increase Font Decrease Font

 
भूल जाना सबकुछ जब तू मुझे याद करे, रखना ना याद कुछ भी जब तू मुझे याद करे,

भूल जाना खुद को भी जब तू मुझे याद करे, भूल जाना सबकुछ .....

के चाहता हूँ मैं ये बंदे, के तू मुझे कुछ इस तरह याद करे,

बेध्यान जो रहते है, वह मेरा ध्यान नही कर पाते है, ये बात सदा ध्यान में रहे, भूल जाना सबकुछ...

आ जाऊँगा मैं खुद ब खुद पास तेरे, जो तू मेरा कहाँ करे ...

चाहता है तू क्या, चाहत है तेरी क्या, बस ये तुझे ध्यान रहे

पास मेरे आना तो बहुत सरल है, जो मुझमें तू रहे

नहीं चाहता मैं कुछ और, बस सिर्फ प्यार और प्यार तू मुझे करे

पा लेगा तू अपनेआप मुझे, बस सिर्फ मेरा कहाँ तू करे ...

भूल जाएगा सबकुछ तू, जब स्मरण मेरा तू सदा करता रहे ...



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


bhūla jānā sabakucha jaba tū mujhē yāda karē, rakhanā nā yāda kucha bhī jaba tū mujhē yāda karē,

bhūla jānā khuda kō bhī jaba tū mujhē yāda karē, bhūla jānā sabakucha .....

kē cāhatā hūm̐ maiṁ yē baṁdē, kē tū mujhē kucha isa taraha yāda karē,

bēdhyāna jō rahatē hai, vaha mērā dhyāna nahī kara pātē hai, yē bāta sadā dhyāna mēṁ rahē, bhūla jānā sabakucha...

ā jāūm̐gā maiṁ khuda ba khuda pāsa tērē, jō tū mērā kahām̐ karē ...

cāhatā hai tū kyā, cāhata hai tērī kyā, basa yē tujhē dhyāna rahē

pāsa mērē ānā tō bahuta sarala hai, jō mujhamēṁ tū rahē

nahīṁ cāhatā maiṁ kucha aura, basa sirpha pyāra aura pyāra tū mujhē karē

pā lēgā tū apanēāpa mujhē, basa sirpha mērā kahām̐ tū karē ...

bhūla jāēgā sabakucha tū, jaba smaraṇa mērā tū sadā karatā rahē ...