View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2193 | Date: 15-Aug-19971997-08-151997-08-15शुक्रिया तेरा के तुमने हमें प्यार किया, के हम इस काबिल ना थे।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=shukriya-tera-ke-tumane-hamem-pyara-kiya-ke-hama-isa-kabila-na-theशुक्रिया तेरा के तुमने हमें प्यार किया, के हम इस काबिल ना थे।
शुक्रिया तेरा ऐ खुदा के तुमने प्यार भरा इकरार किया, के हम इस काबिल ना थे,
ना पूछना हमें कोई कि हम में थी क्या काबिलीयत, हम किस काबिल थे।
कहोंगे तो आप शरम जाएँगे कि, हम तो बिना काबिलीयत के ही तो थे,
फिर भी किया प्यार तुमने ऐ खुदा हमसे, कि तेरी रहम के हम काबिल ना थे।
शुक्रिया करे दिल तेरा कैसे अदा, कि शुक्रिया के लिए कोई शब्द ही ना थे,
सूबकुछ सिखाया समझाया इस अनपढ़-गँवार को, कि तेरी कृपा के हम काबिल ना थे,
बनाया काबिल तुमने हमें, ये है तेरी रहमत खुदा वरना हम तो किसी भी काम के ना थे।
शुक्रिया तेरा के तुमने हमें प्यार किया, के हम इस काबिल ना थे।