View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4101 | Date: 14-Apr-20012001-04-14आ चल ले जा हमें तू अपने रे साथhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=a-chala-le-ja-hamem-tu-apane-re-sathaआ चल ले जा हमें तू अपने रे साथ,

मुझे समझा दे समझा दे अपनी प्यारी सी नन्ही रे बात ।

नहीं करना चाहता हूँ, बंद हो जाये मेरी सारी रे फरियाद,

कि प्यार से लेकर अपने साथ समझा दे मुझे नन्ही सी रे बात।

दिल में गुँजती रहे सदा तेरी प्यारी सी आवाज,

दिले दर्द का ना ही कभी हमें रे अहसास ।

रहे संग संग तेरे, रहे सदा हम तेरे रे पास,

आ जा रे प्रभु आ जा और लेजा हमें तू अपने रे पास ।

आ चल ले जा हमें तू अपने रे साथ

View Original
Increase Font Decrease Font

 
आ चल ले जा हमें तू अपने रे साथ,

मुझे समझा दे समझा दे अपनी प्यारी सी नन्ही रे बात ।

नहीं करना चाहता हूँ, बंद हो जाये मेरी सारी रे फरियाद,

कि प्यार से लेकर अपने साथ समझा दे मुझे नन्ही सी रे बात।

दिल में गुँजती रहे सदा तेरी प्यारी सी आवाज,

दिले दर्द का ना ही कभी हमें रे अहसास ।

रहे संग संग तेरे, रहे सदा हम तेरे रे पास,

आ जा रे प्रभु आ जा और लेजा हमें तू अपने रे पास ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


ā cala lē jā hamēṁ tū apanē rē sātha,

mujhē samajhā dē samajhā dē apanī pyārī sī nanhī rē bāta ।

nahīṁ karanā cāhatā hūm̐, baṁda hō jāyē mērī sārī rē phariyāda,

ki pyāra sē lēkara apanē sātha samajhā dē mujhē nanhī sī rē bāta।

dila mēṁ gum̐jatī rahē sadā tērī pyārī sī āvāja,

dilē darda kā nā hī kabhī hamēṁ rē ahasāsa ।

rahē saṁga saṁga tērē, rahē sadā hama tērē rē pāsa,

ā jā rē prabhu ā jā aura lējā hamēṁ tū apanē rē pāsa ।