View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4101 | Date: 14-Apr-20012001-04-142001-04-14आ चल ले जा हमें तू अपने रे साथSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=a-chala-le-ja-hamem-tu-apane-re-sathaआ चल ले जा हमें तू अपने रे साथ,
मुझे समझा दे समझा दे अपनी प्यारी सी नन्ही रे बात ।
नहीं करना चाहता हूँ, बंद हो जाये मेरी सारी रे फरियाद,
कि प्यार से लेकर अपने साथ समझा दे मुझे नन्ही सी रे बात।
दिल में गुँजती रहे सदा तेरी प्यारी सी आवाज,
दिले दर्द का ना ही कभी हमें रे अहसास ।
रहे संग संग तेरे, रहे सदा हम तेरे रे पास,
आ जा रे प्रभु आ जा और लेजा हमें तू अपने रे पास ।
आ चल ले जा हमें तू अपने रे साथ