View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4102 | Date: 14-Apr-20012001-04-14फरियादे हमारी यादोमें बदल जाती हैhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=phariyade-hamari-yadomem-badala-jati-haiफरियादे हमारी यादोमें बदल जाती है,

वो तेरी इनायत नहीं तो और क्या है ?

ना कामियाबी हमारी कामियाबी में बदल जाती है,

वो तेरे दिल की दुआ नहीं तो और क्या है ?

गम के पल खुशी में बदल जाते हैं,

वो तेरी रहमत नहीं तो और क्या है ?

आके पास तेरे हम हो जाते हैं, तेरे खयालो में खो जाते है,

वो तेरा प्यार नहीं तो और क्या है ?

बिना पलक झपके तू भी हमें देखता जाता है,

वो तेरी दीवानगी नहीं तो और क्या है ?

फरियादे हमारी यादोमें बदल जाती है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
फरियादे हमारी यादोमें बदल जाती है,

वो तेरी इनायत नहीं तो और क्या है ?

ना कामियाबी हमारी कामियाबी में बदल जाती है,

वो तेरे दिल की दुआ नहीं तो और क्या है ?

गम के पल खुशी में बदल जाते हैं,

वो तेरी रहमत नहीं तो और क्या है ?

आके पास तेरे हम हो जाते हैं, तेरे खयालो में खो जाते है,

वो तेरा प्यार नहीं तो और क्या है ?

बिना पलक झपके तू भी हमें देखता जाता है,

वो तेरी दीवानगी नहीं तो और क्या है ?



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


phariyādē hamārī yādōmēṁ badala jātī hai,

vō tērī ināyata nahīṁ tō aura kyā hai ?

nā kāmiyābī hamārī kāmiyābī mēṁ badala jātī hai,

vō tērē dila kī duā nahīṁ tō aura kyā hai ?

gama kē pala khuśī mēṁ badala jātē haiṁ,

vō tērī rahamata nahīṁ tō aura kyā hai ?

ākē pāsa tērē hama hō jātē haiṁ, tērē khayālō mēṁ khō jātē hai,

vō tērā pyāra nahīṁ tō aura kyā hai ?

binā palaka jhapakē tū bhī hamēṁ dēkhatā jātā hai,

vō tērī dīvānagī nahīṁ tō aura kyā hai ?