View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2264 | Date: 16-Sep-19971997-09-16आग से बच-बचकर, आखिर आग की ही लपटों में जल जाना है।https://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=aga-se-bachabachakara-akhira-aga-ki-hi-lapatom-mem-jala-jana-haiआग से बच-बचकर, आखिर आग की ही लपटों में जल जाना है।

किए बहुत जतन अपनेआप को बचाने के, पर आखिर तो जल जाना है।

हम चाहे के ना चाहे आखिर तो यही होना है।

कभी जले हम इच्छाओं की आग में, कभी भावना में सुलगना है।

चारों और फैली है आग ही आग, और इस बीच हमें बचकर रहना है।

अंदर भी आग है बाहर भी आग, इस आग से हमें अपनेआप को बचाना है।

होगा मुमकिन ये कब तक यही तो राज है, जो ना किसीने जाना है।

कदम को अपने रखे तो कहाँ कि ना आग बुझाना हमें आता है।

तन-बदन को बचाओगे, आखिर कब तक, के उसे एक दिन तो आग में जलना है।

अरे, काम ये हमें नही, किसी और को हमारे लिए करना है।

आग से बच-बचकर, आखिर आग की ही लपटों में जल जाना है।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
आग से बच-बचकर, आखिर आग की ही लपटों में जल जाना है।

किए बहुत जतन अपनेआप को बचाने के, पर आखिर तो जल जाना है।

हम चाहे के ना चाहे आखिर तो यही होना है।

कभी जले हम इच्छाओं की आग में, कभी भावना में सुलगना है।

चारों और फैली है आग ही आग, और इस बीच हमें बचकर रहना है।

अंदर भी आग है बाहर भी आग, इस आग से हमें अपनेआप को बचाना है।

होगा मुमकिन ये कब तक यही तो राज है, जो ना किसीने जाना है।

कदम को अपने रखे तो कहाँ कि ना आग बुझाना हमें आता है।

तन-बदन को बचाओगे, आखिर कब तक, के उसे एक दिन तो आग में जलना है।

अरे, काम ये हमें नही, किसी और को हमारे लिए करना है।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


āga sē baca-bacakara, ākhira āga kī hī lapaṭōṁ mēṁ jala jānā hai।

kiē bahuta jatana apanēāpa kō bacānē kē, para ākhira tō jala jānā hai।

hama cāhē kē nā cāhē ākhira tō yahī hōnā hai।

kabhī jalē hama icchāōṁ kī āga mēṁ, kabhī bhāvanā mēṁ sulaganā hai।

cārōṁ aura phailī hai āga hī āga, aura isa bīca hamēṁ bacakara rahanā hai।

aṁdara bhī āga hai bāhara bhī āga, isa āga sē hamēṁ apanēāpa kō bacānā hai।

hōgā mumakina yē kaba taka yahī tō rāja hai, jō nā kisīnē jānā hai।

kadama kō apanē rakhē tō kahām̐ ki nā āga bujhānā hamēṁ ātā hai।

tana-badana kō bacāōgē, ākhira kaba taka, kē usē ēka dina tō āga mēṁ jalanā hai।

arē, kāma yē hamēṁ nahī, kisī aura kō hamārē liē karanā hai।