View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2265 | Date: 16-Sep-19971997-09-161997-09-16जानते है दुनिया कि धन-दौलत खुदा तेरे कदमों के आगे कुछ भी नहींSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=janate-hai-duniya-ki-dhanadaulata-khuda-tere-kadamom-ke-age-kuchha-bhiजानते है दुनिया कि धन-दौलत खुदा तेरे कदमों के आगे कुछ भी नहीं,
फिर भी छूड़ा नही पाते अपनेआप को इस माया के मोहपाश से, यह बात झूठी नहीं।
चाहते है खुदा तुझे, तुझे पाने की चाह हम भी दिल में रखते है,
पर और चाहतों को भी चाहते है, उन्हें हम रोक सकते नहीं।
इच्छाओं का जागना बड़ी सहज बात है, पर उसे सहजता से ले पाते नहीं,
खींच जाते है अपनी इच्छाओं में इस तरह, के गए कहाँ कुछ कह सकते नहीं।
तेरा प्यार तो है हमारी पहेली जरूरत, पर अन्य जरूरतों को हम ठुकरा पाते नहीं,
नहीं कर पाते है ध्यान स्थिर तुझमें, अपनेआप को बिखरने से बचाते नहीं।
आ-आ के पास तेरे हम रूके बिना रह पाते नहीं,
बदल देते है अपनी मंजिल, के अपनी इच्छाओं को मार पाते नहीं।
जानते है दुनिया कि धन-दौलत खुदा तेरे कदमों के आगे कुछ भी नहीं