View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1753 | Date: 16-Sep-19961996-09-161996-09-16चाहे मुझे करार मिले ना मिले, पर मेरी उम्मीद कयामत तक बरकरार रहे|Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chahe-muje-karara-mile-na-mile-para-meri-ummida-kayamata-taka-barakararaचाहे मुझे करार मिले ना मिले, पर मेरी उम्मीद कयामत तक बरकरार रहे|
टूट जाऊँ चाहे मैं, पर मेरी आशा कयामत तक अमर रहे|
है उम्मीद मेरी तुझको पाना खुदा, अपने काज में मेरी उम्मीद कामियाब रहे|
ना बदले मेरी आशा कभी, ना कभी इस में कोई बदलाव आए,
और कुछ मुझे मिले ना मिले, आरजु है तेरा प्यार मिले|
मेरी ये आरजु बँटना जाए कभी, इस बात का खुदा खयाल रहे।
चाहे है ये छोटी पर प्रभु बस यही एक आरजु रहे|
होना हो जो भी मेरा हाल वह हो जाए, पर असर इसका मेरी उम्मीद पर ना आए।
पानी है हमें अपनी मंजिल बिना उम्मीद वह तो कैसे मिले|
कर दे कृपा तू हम पर इतनी कि हम अपने इरादों में अटल रहे|
चाहे मुझे करार मिले ना मिले, पर मेरी उम्मीद कयामत तक बरकरार रहे|