Home » All Hymns » गम के गहरे तूफानों में भी रोशनी का चिराग जो ले आए।
  1. Home
  2. All Hymns
  3. गम के गहरे तूफानों में भी रोशनी का चिराग जो ले आए।
Hymn No. 2671 | Date: 11-Sep-19981998-09-11गम के गहरे तूफानों में भी रोशनी का चिराग जो ले आए।https://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=gama-ke-gahare-tuphanom-mem-bhi-roshani-ka-chiraga-jo-le-aeगम के गहरे तूफानों में भी, रोशनी का चिराग जो ले आए,
खुदा वह तेरा प्यार ही तो है, के किसी भी रूप में मदद हमें करने तू आ जाए।
कभी लेकर दोस्त का रूप तू, हमें सँभलना सीखा जाए,
कभी लेकर अन्य रूप जीवन में, हमें नई किरण दिखा जाए।
जब कभी हम हो मुसीबत में, सारी मुसीबतें हमारी हर ले जाए,
पुकारे हम तुझे जहाँ, वहाँ दामन हमारा तू थामने आ जाए।
प्यार करता है तू जितना हमसे, उतना हम करके भी तुझे कर ना पाए,
पाते है अनुभव हरपल, प्रभु तेरे प्यार के सहारे।
अशक्त होकर जब कभी हम बैठे, हम में शक्ति तू जगा जाए,
भटके अगर हम लगे, तू हमें सही राह पर ले आए, के खुदा तेरा ...
Text Size
गम के गहरे तूफानों में भी रोशनी का चिराग जो ले आए।
गम के गहरे तूफानों में भी, रोशनी का चिराग जो ले आए,
खुदा वह तेरा प्यार ही तो है, के किसी भी रूप में मदद हमें करने तू आ जाए।
कभी लेकर दोस्त का रूप तू, हमें सँभलना सीखा जाए,
कभी लेकर अन्य रूप जीवन में, हमें नई किरण दिखा जाए।
जब कभी हम हो मुसीबत में, सारी मुसीबतें हमारी हर ले जाए,
पुकारे हम तुझे जहाँ, वहाँ दामन हमारा तू थामने आ जाए।
प्यार करता है तू जितना हमसे, उतना हम करके भी तुझे कर ना पाए,
पाते है अनुभव हरपल, प्रभु तेरे प्यार के सहारे।
अशक्त होकर जब कभी हम बैठे, हम में शक्ति तू जगा जाए,
भटके अगर हम लगे, तू हमें सही राह पर ले आए, के खुदा तेरा ...

Lyrics in English
gama kē gaharē tūphānōṁ mēṁ bhī, rōśanī kā cirāga jō lē āē,
khudā vaha tērā pyāra hī tō hai, kē kisī bhī rūpa mēṁ madada hamēṁ karanē tū ā jāē।
kabhī lēkara dōsta kā rūpa tū, hamēṁ sam̐bhalanā sīkhā jāē,
kabhī lēkara anya rūpa jīvana mēṁ, hamēṁ naī kiraṇa dikhā jāē।
jaba kabhī hama hō musībata mēṁ, sārī musībatēṁ hamārī hara lē jāē,
pukārē hama tujhē jahām̐, vahām̐ dāmana hamārā tū thāmanē ā jāē।
pyāra karatā hai tū jitanā hamasē, utanā hama karakē bhī tujhē kara nā pāē,
pātē hai anubhava harapala, prabhu tērē pyāra kē sahārē।
aśakta hōkara jaba kabhī hama baiṭhē, hama mēṁ śakti tū jagā jāē,
bhaṭakē agara hama lagē, tū hamēṁ sahī rāha para lē āē, kē khudā tērā ...