Hymn No. 2671 | Date: 11-Sep-19981998-09-111998-09-11गम के गहरे तूफानों में भी रोशनी का चिराग जो ले आए।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/?title=gama-ke-gahare-tuphanom-mem-bhi-roshani-ka-chiraga-jo-le-aeगम के गहरे तूफानों में भी, रोशनी का चिराग जो ले आए, खुदा वह तेरा प्यार ही तो है, के किसी भी रूप में मदद हमें करने तू आ जाए। कभी लेकर दोस्त का रूप तू, हमें सँभलना सीखा जाए, कभी लेकर अन्य रूप जीवन में, हमें नई किरण दिखा जाए। जब कभी हम हो मुसीबत में, सारी मुसीबतें हमारी हर ले जाए, पुकारे हम तुझे जहाँ, वहाँ दामन हमारा तू थामने आ जाए। प्यार करता है तू जितना हमसे, उतना हम करके भी तुझे कर ना पाए, पाते है अनुभव हरपल, प्रभु तेरे प्यार के सहारे। अशक्त होकर जब कभी हम बैठे, हम में शक्ति तू जगा जाए, भटके अगर हम लगे, तू हमें सही राह पर ले आए, के खुदा तेरा ...
गम के गहरे तूफानों में भी रोशनी का चिराग जो ले आए।
गम के गहरे तूफानों में भी, रोशनी का चिराग जो ले आए, खुदा वह तेरा प्यार ही तो है, के किसी भी रूप में मदद हमें करने तू आ जाए। कभी लेकर दोस्त का रूप तू, हमें सँभलना सीखा जाए, कभी लेकर अन्य रूप जीवन में, हमें नई किरण दिखा जाए। जब कभी हम हो मुसीबत में, सारी मुसीबतें हमारी हर ले जाए, पुकारे हम तुझे जहाँ, वहाँ दामन हमारा तू थामने आ जाए। प्यार करता है तू जितना हमसे, उतना हम करके भी तुझे कर ना पाए, पाते है अनुभव हरपल, प्रभु तेरे प्यार के सहारे। अशक्त होकर जब कभी हम बैठे, हम में शक्ति तू जगा जाए, भटके अगर हम लगे, तू हमें सही राह पर ले आए, के खुदा तेरा ...
- संत श्री अल्पा माँ
|