View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2672 | Date: 11-Sep-19981998-09-111998-09-11संजोगों के सवाल दिल में मेरे ना जगने देनाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=sanjogom-ke-savala-dila-mem-mere-na-jagane-denaसंजोगों के सवाल दिल में मेरे ना जगने देना,
के प्रभु तू मुझे अपने प्यार की गहराई में ले जाना, अपने प्यार के रंग में रंग देना।
चाहतें जगे मेरे दिल में कितनी भी, पर असर उसका तेरे प्यार पर ना आने देना।
पता है मुझे के तू नही बदलेगा, पर मुझे तू बदलने ना देना।
चाहता हूँ बदलाव मैं ऐसा के जिसे तुझमें खो सकूँ, कोई और बदलाव मुझमें ना देना।
माया के रंग का असर है मुझपर पूरा, के इस रंग में मुझे खोने ना देना।
प्रभु नादान हूँ मैं ना समझ भी, के मतलब के पीछे भागने ना देना।
पाया तेरा प्यार है, के अब अपने प्यार में ही मुझे तू छुपा लेना।
ना चाहिए मुझे कोई और आकार, ना अब कोई विकारो में खोने देना।
प्रभु तेरा प्यार पाना यही है मंजिल मेरी, के मुझे है मंजिल तक पहुँचना।
संजोगों के सवाल दिल में मेरे ना जगने देना