View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1803 | Date: 08-Oct-19961996-10-081996-10-08है करनेवाला तू, है करानेवाला तू, फिर मुझे ये फिक्र कैसीSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hai-karanevala-tu-hai-karanevala-tu-phira-muje-ye-phikra-kaisiहै करनेवाला तू, है करानेवाला तू, फिर मुझे ये फिक्र कैसी,
जब है तू प्रभु मेरा चैन, फिर ये बेचैनी मुझे कैसी|
अगर बसा हुआ है मेरे दिल में तू खुदा, फिर मेरे दिल में ये अशांती कैसी,
कही ना कही तो है कमी मेरे प्यार में, वरना ये मेरी हालत ना होती।
छोड़ पाता अगर सचमुच मैं तुझपर सबकुछ, तो मेरी बात कुछ और ही होती।
फिक्र मेरी मुझे बता रही है सबकुछ, नहीं है इस में कोई बात पूछने की।
पहुँच नही पाता हूँ मैं तुझ तक, ना जाने ऐसी मेरी मजबूरी है कैसी,
के गहरा नाता जोड़ लिया है मुझसे, कभी रूठती नही मेरी उदासी।
मेरे अहंकार और मेरे अभिमान की देखो कहानी है कैसी,
कि पास होते हुए मीठा जल, फिर भी उम्मीद मेरी है प्यासी।
है करनेवाला तू, है करानेवाला तू, फिर मुझे ये फिक्र कैसी