View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2302 | Date: 01-Oct-19971997-10-011997-10-01हाले दिल का बयाँ करना आसान बात नहीं।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hale-dila-ka-bayam-karana-asana-bata-nahimहाले दिल का बयाँ करना आसान बात नहीं।
दिल की जूबाँ को लब्जों से नवाजना यह आसान बात नहीं।
स्वीकार कर अपनी गलतियों का एहसास पाना, ये आसान बात नहीं।
अपनेआप को सरेआम खुला करना, ये आसान बात नहीं।
डर को दिल से निकाल बार करना, ये आसान बात नहीं।
अपनेआप से ही मुकाबला करना, ये आसान बात नहीं।
हर लम्हें अपनेआप को सँभाल के रखना आसान बात नहीं।
अपनेआप को सच्ची तरह से जानकर समझना, आसान बात नहीं।
अपने आत्मविश्वास पर आगे बढ़ना, आसान बात नहीं।
तोड़कर सारे रिश्ते नाते, अपने मन को प्रभु में लगाना, आसान बात नहीं।
हाले दिल का बयाँ करना आसान बात नहीं।