View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4099 | Date: 14-Apr-20012001-04-142001-04-14हँसे या रोयें, करें तो क्या करेंSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hanse-ya-royem-karem-to-kya-karemहँसे या रोयें, करें तो क्या करें,
कि समझ नहीं पाता है, दिल करे तो करे ।
जाना था समझदार बहुत अपने आपको हमने,
माना था होशियार बहुत अपने आपको हमने,
पर जाना जब ये जाना कि ना जान पाये आपको हम,
तो जाना वो जाना तो क्या, परेशान हो गये हम ।
समझा नहीं आपको तो जीवन में क्या समझा हमने,
वो समझना सब बेकार था ये जान लिया हमने,
कि इस बात पर रुक गये, हम करें तो क्या करें ना जाना हमने,
अपने आपसे अनजान रहे, बस जानकर हम हैरान हुए ।
हँसे या रोयें, करें तो क्या करें