View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4098 | Date: 14-Apr-20012001-04-14हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=he-mam-he-mam-he-mam-he-mamहे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ,

माँ कहते है तुझसे हम सारे अपने गुनाह,

कहके चाहते है तेरे दिल की दुआ,

चले सच्ची राह पर होना ना कभी तुझसे जुदा ।

विश्वास का हो साथ सदा, करना इतनी तू दुआ,

भटके ना कभी राह में, राह हमें सच्ची सदा तू दिखला ।

हमें तू अपने आपसे मिला, हे माँ हे माँ ….

माया का अंधियारा छाया है चारों ओर,

ना करें हमें यूँ परेशान, शान से जीना सिखा,

बुझे हुए दीप को तू झिलमिला फिर से जला, है माँ .....

हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ

View Original
Increase Font Decrease Font

 
हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ,

माँ कहते है तुझसे हम सारे अपने गुनाह,

कहके चाहते है तेरे दिल की दुआ,

चले सच्ची राह पर होना ना कभी तुझसे जुदा ।

विश्वास का हो साथ सदा, करना इतनी तू दुआ,

भटके ना कभी राह में, राह हमें सच्ची सदा तू दिखला ।

हमें तू अपने आपसे मिला, हे माँ हे माँ ….

माया का अंधियारा छाया है चारों ओर,

ना करें हमें यूँ परेशान, शान से जीना सिखा,

बुझे हुए दीप को तू झिलमिला फिर से जला, है माँ .....



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hē mām̐, hē mām̐, hē mām̐, hē mām̐,

mām̐ kahatē hai tujhasē hama sārē apanē gunāha,

kahakē cāhatē hai tērē dila kī duā,

calē saccī rāha para hōnā nā kabhī tujhasē judā ।

viśvāsa kā hō sātha sadā, karanā itanī tū duā,

bhaṭakē nā kabhī rāha mēṁ, rāha hamēṁ saccī sadā tū dikhalā ।

hamēṁ tū apanē āpasē milā, hē mām̐ hē mām̐ ….

māyā kā aṁdhiyārā chāyā hai cārōṁ ōra,

nā karēṁ hamēṁ yūm̐ parēśāna, śāna sē jīnā sikhā,

bujhē huē dīpa kō tū jhilamilā phira sē jalā, hai mām̐ .....