View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3403 | Date: 17-May-19991999-05-17ज्यों ज्यों दिल तेरा खिलता जायेगा, मंज़िल अपनी तू करीब पायेगाhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jyom-jyom-dila-tera-khilata-jayega-manjaila-apani-tu-kariba-payegaज्यों ज्यों दिल तेरा खिलता जायेगा, मंज़िल अपनी तू करीब पायेगा,

बाकी सब छोड़ दे बातें, कि बातों की तो बातोंमें ही रह जायेगा ।

खिलेगा दिल तेरा तब, जब तू नाम अपने दिलबर का लेते जायेगा,

भूल जायेगा सारी सुध बुध, उसमें जब तू खो जायेगा,

फिर क्यों रोये तू एक कली के लिये, कि सारा बगीचा तेरा महक जायेगा,

खिला हुआ दिल तेरा महकेगा ऐसे, कि मुस्कुराना तू सीख जायेगा ।

रहेगी चहेरे की लाली तेरी, पल पल बढ़ती मायूसी को मिटा पायेगा,

दिलमें अपने तू दिलबर को बसाता जायेगा ,मंज़िल अपनी तू ...

क्या पाना, क्या खोना सोचले पहले, वरना यूँ ही रह जायेगा,

ठान लिया अगर एकबार, तो पुकार उसे प्यारसे कि तू सँवर जायेगा ।

ज्यों ज्यों दिल तेरा खिलता जायेगा, मंज़िल अपनी तू करीब पायेगा

View Original
Increase Font Decrease Font

 
ज्यों ज्यों दिल तेरा खिलता जायेगा, मंज़िल अपनी तू करीब पायेगा,

बाकी सब छोड़ दे बातें, कि बातों की तो बातोंमें ही रह जायेगा ।

खिलेगा दिल तेरा तब, जब तू नाम अपने दिलबर का लेते जायेगा,

भूल जायेगा सारी सुध बुध, उसमें जब तू खो जायेगा,

फिर क्यों रोये तू एक कली के लिये, कि सारा बगीचा तेरा महक जायेगा,

खिला हुआ दिल तेरा महकेगा ऐसे, कि मुस्कुराना तू सीख जायेगा ।

रहेगी चहेरे की लाली तेरी, पल पल बढ़ती मायूसी को मिटा पायेगा,

दिलमें अपने तू दिलबर को बसाता जायेगा ,मंज़िल अपनी तू ...

क्या पाना, क्या खोना सोचले पहले, वरना यूँ ही रह जायेगा,

ठान लिया अगर एकबार, तो पुकार उसे प्यारसे कि तू सँवर जायेगा ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


jyōṁ jyōṁ dila tērā khilatā jāyēgā, maṁja़ila apanī tū karība pāyēgā,

bākī saba chōḍa़ dē bātēṁ, ki bātōṁ kī tō bātōṁmēṁ hī raha jāyēgā ।

khilēgā dila tērā taba, jaba tū nāma apanē dilabara kā lētē jāyēgā,

bhūla jāyēgā sārī sudha budha, usamēṁ jaba tū khō jāyēgā,

phira kyōṁ rōyē tū ēka kalī kē liyē, ki sārā bagīcā tērā mahaka jāyēgā,

khilā huā dila tērā mahakēgā aisē, ki muskurānā tū sīkha jāyēgā ।

rahēgī cahērē kī lālī tērī, pala pala baḍha़tī māyūsī kō miṭā pāyēgā,

dilamēṁ apanē tū dilabara kō basātā jāyēgā ,maṁja़ila apanī tū ...

kyā pānā, kyā khōnā sōcalē pahalē, varanā yūm̐ hī raha jāyēgā,

ṭhāna liyā agara ēkabāra, tō pukāra usē pyārasē ki tū sam̐vara jāyēgā ।