View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3403 | Date: 17-May-19991999-05-171999-05-17ज्यों ज्यों दिल तेरा खिलता जायेगा, मंज़िल अपनी तू करीब पायेगाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jyom-jyom-dila-tera-khilata-jayega-manjaila-apani-tu-kariba-payegaज्यों ज्यों दिल तेरा खिलता जायेगा, मंज़िल अपनी तू करीब पायेगा,
बाकी सब छोड़ दे बातें, कि बातों की तो बातोंमें ही रह जायेगा ।
खिलेगा दिल तेरा तब, जब तू नाम अपने दिलबर का लेते जायेगा,
भूल जायेगा सारी सुध बुध, उसमें जब तू खो जायेगा,
फिर क्यों रोये तू एक कली के लिये, कि सारा बगीचा तेरा महक जायेगा,
खिला हुआ दिल तेरा महकेगा ऐसे, कि मुस्कुराना तू सीख जायेगा ।
रहेगी चहेरे की लाली तेरी, पल पल बढ़ती मायूसी को मिटा पायेगा,
दिलमें अपने तू दिलबर को बसाता जायेगा ,मंज़िल अपनी तू ...
क्या पाना, क्या खोना सोचले पहले, वरना यूँ ही रह जायेगा,
ठान लिया अगर एकबार, तो पुकार उसे प्यारसे कि तू सँवर जायेगा ।
ज्यों ज्यों दिल तेरा खिलता जायेगा, मंज़िल अपनी तू करीब पायेगा