View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3404 | Date: 17-May-19991999-05-17कुछ तो कहो, कुछ तो सुनाओhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kuchha-to-kaho-kuchha-to-sunaoकुछ तो कहो, कुछ तो सुनाओ,

बेताब हुआ है दिल मेरा, कुछ सुनने कुछ जानने,

है नाजुक तो दिल मेरा, सहकर मार, किस्मत का हो गया तंग बेचारा ।

जीवन की किन गलतियोमें फिरें हम, यह तो बतलाओ,

सुख चाहता है दिल मेरा, बने कैसे काबिल वह बतलाओ।

ना रहो खामोश प्रभु आप, कि कुछ तो हमें बताओ,

चाहतों को हमारी सँवारना सिखलाओ, कुछ तो कहो ...

खामोशी को कैसे सुनपायें हम, हमें ये तो समझाओ ...

कैसे जान पायें आपके पैगाम ज़रा ये तो बताओ, कुछ तो ....

दर्दे दिलकी दवा ज़रा हमें तो पिलाओ ...

कुछ तो कहो, कुछ तो सुनाओ

View Original
Increase Font Decrease Font

 
कुछ तो कहो, कुछ तो सुनाओ,

बेताब हुआ है दिल मेरा, कुछ सुनने कुछ जानने,

है नाजुक तो दिल मेरा, सहकर मार, किस्मत का हो गया तंग बेचारा ।

जीवन की किन गलतियोमें फिरें हम, यह तो बतलाओ,

सुख चाहता है दिल मेरा, बने कैसे काबिल वह बतलाओ।

ना रहो खामोश प्रभु आप, कि कुछ तो हमें बताओ,

चाहतों को हमारी सँवारना सिखलाओ, कुछ तो कहो ...

खामोशी को कैसे सुनपायें हम, हमें ये तो समझाओ ...

कैसे जान पायें आपके पैगाम ज़रा ये तो बताओ, कुछ तो ....

दर्दे दिलकी दवा ज़रा हमें तो पिलाओ ...



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


kucha tō kahō, kucha tō sunāō,

bētāba huā hai dila mērā, kucha sunanē kucha jānanē,

hai nājuka tō dila mērā, sahakara māra, kismata kā hō gayā taṁga bēcārā ।

jīvana kī kina galatiyōmēṁ phirēṁ hama, yaha tō batalāō,

sukha cāhatā hai dila mērā, banē kaisē kābila vaha batalāō।

nā rahō khāmōśa prabhu āpa, ki kucha tō hamēṁ batāō,

cāhatōṁ kō hamārī sam̐vāranā sikhalāō, kucha tō kahō ...

khāmōśī kō kaisē sunapāyēṁ hama, hamēṁ yē tō samajhāō ...

kaisē jāna pāyēṁ āpakē paigāma ja़rā yē tō batāō, kucha tō ....

dardē dilakī davā ja़rā hamēṁ tō pilāō ...