View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3404 | Date: 17-May-19991999-05-171999-05-17कुछ तो कहो, कुछ तो सुनाओSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kuchha-to-kaho-kuchha-to-sunaoकुछ तो कहो, कुछ तो सुनाओ,
बेताब हुआ है दिल मेरा, कुछ सुनने कुछ जानने,
है नाजुक तो दिल मेरा, सहकर मार, किस्मत का हो गया तंग बेचारा ।
जीवन की किन गलतियोमें फिरें हम, यह तो बतलाओ,
सुख चाहता है दिल मेरा, बने कैसे काबिल वह बतलाओ।
ना रहो खामोश प्रभु आप, कि कुछ तो हमें बताओ,
चाहतों को हमारी सँवारना सिखलाओ, कुछ तो कहो ...
खामोशी को कैसे सुनपायें हम, हमें ये तो समझाओ ...
कैसे जान पायें आपके पैगाम ज़रा ये तो बताओ, कुछ तो ....
दर्दे दिलकी दवा ज़रा हमें तो पिलाओ ...
कुछ तो कहो, कुछ तो सुनाओ