View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4128 | Date: 25-May-20012001-05-252001-05-25करें हम खुदको निहाल तो बस हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=karem-hama-khudako-nihala-to-basa-haiकरें हम खुदको निहाल तो बस है,
औरों का जिक्र छोड़कर जीयें तो बस है,
क्या करें बड़ी बड़ी बातें छोटीसी बात समझ जाये तो बस है,
दिलमें हम प्यार भर के जीयें तो बस है,
क्या देखें ऐब किसीका निगाह को खुद का आईना बनाकर रखे तो बस है,
ना पढ़े ग्रंथ पुराने तो कोई बात नहीं,
अपने चैन और बेचैनी में खोये मन को, सच्चा चैन दे तो बस है,
जमाने का कब तक जिक्र करते रहेंगे,
ज़िंदगी अपनी सँवार सके तो बस है,
आसमाँ पर ना उड़े तो ना सही, जमीं पर रहें स्थिर हम तो बस है,
बरसे दिलमें से सदा हमारे प्यारका नूर, तो बस है ।
करें हम खुदको निहाल तो बस है