View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2565 | Date: 14-Aug-19981998-08-141998-08-14खुदा दे मुझे कोई दिशा, के मुझे ना कुछ सूझ रहा है।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khuda-de-muje-koi-disha-ke-muje-na-kuchha-suja-raha-haiखुदा दे मुझे कोई दिशा, के मुझे ना कुछ सूझ रहा है।
यूँ बैठना लगता नही है अच्छा, इसमें दम तेरा घूँट रहा है।
करता नही मैं फरियाद संजोगों की, बात अपनी दिल की कहते है।
खुदा कर कुछ कमाल, दे मुझे कुछ काज़, के हाथ पर हाथ धरे ना बैठना है।
की है शुरूआत तुमने, सँभालनेवाला भी तू ही तो है।
इस बात को मानते है हम, पर कुछ दे काज़, के कुछ सूझे नही सूझता है।
सोचता हूँ के रहूँ खामोश मैं, पर खामोश रहना नही है।
खुदा कुछ कार्य दे हमें, के ऐसे आलस में खोना नही है।
अपने दर्द से रोते-बिलखते जिंदगी को गँवाना नही है।
चाहिए यह हमें प्रभु तेरा आशीर्वाद, तेरी कृपा, के कुछ हम से होता नही है।
खुदा दे मुझे कोई दिशा, के मुझे ना कुछ सूझ रहा है।