View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3929 | Date: 12-Sep-20002000-09-122000-09-12खुदा कहर बरसाता नहीं खुदा कहर बरसाता नहींSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khuda-kahara-barasata-nahim-khuda-kahara-barasata-nahimखुदा कहर बरसाता नहीं खुदा कहर बरसाता नहीं,
मेहर करने वाला मेहर करता है सदा, वो कभी कहर बरसाता नहीं ।
सुख दुःख तो है जीवन के रुख, कभी ये एक से रहते नहीं,
अपने कर्मों की खेती कोई और आकर करता नहीं ।
कठिन संजोग आते हैं, हमारी करतूतों से,
इसमें दोष कोई खुदा का नहीं, कि खुदा कहर बरसाता नहीं ।
रहमत, रहमत और रहमत पास खुदा के, इसके सिवा कुछ भी नहीं,
ना समझ पाये हम इसकी चाल को, तो गुनहगार खुदा नहीं ।
पर इतना समझ लो, इतना जान लो कि खुदा कभी कहर बरसाता नहीं ।
हमारी भलाई की फिक्र है उसको, जितनी खुद खुदको भी नहीं इतनी, खुदा ....
खुदा कहर बरसाता नहीं खुदा कहर बरसाता नहीं