View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2181 | Date: 25-Jul-19971997-07-251997-07-25किसीसे कम तो किसीसे ज्यादा, ना होगा इसमें किसीका फायदाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kisise-kama-to-kisise-jyada-na-hoga-isamem-kisika-phayadaकिसीसे कम तो किसीसे ज्यादा, ना होगा इसमें किसीका फायदा,
जब तक नही जानते हो खुद को, तब तक सारी जानकारी का नही कोई फायदा।
जान गए जहाँ अपनेआप को, जान जाओगे सबकुछ, यही है कुदरत का कायदा,
इसलिए छोड़कर-तोड़कर मोहमाया का बंधन, अपनेआप से करो वायदा,
प्रभु से निभाओगे प्रीत सदा के लिए, इसमें ही होगा आपका फायदा।
अकेले आए है अकेले ही जाना है, साथ आपके ना कोई और आएगा,
समझोगे वक्त पर सही बात तो ठीक है, वरना नही है कोई फायदा।
दुःख-दर्द के पूजारी रहोगे अगर तुम तो, तुम्हारे साथ दुखदर्द ही आएगा,
जिस तमन्ना को ना दे सके आकार, ऐसी व्यर्थ तमन्नाओं का नही कोई फायदा,
जोड दो दिल के तार प्रभु से, फिर तो पाओगे फायदा ही फायदा।
किसीसे कम तो किसीसे ज्यादा, ना होगा इसमें किसीका फायदा