View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 592 | Date: 11-Jan-19941994-01-11किया याद मैंने तो जब भी सच्चे दिल से तुझे मेरे खुदाhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kiya-yada-mainne-to-jaba-bhi-sachche-dila-se-tuje-mere-khudaकिया याद मैंने तो जब भी सच्चे दिल से तुझे मेरे खुदा,

खो गई याद में मैं जब भी तेरे, दिल मेरा तेरे दिल से जुड़ गया।

प्यार भरी सदा तेरी, मेरे दिल ने तो तभी सुन ली,

दिल की बात मेरे तेरे दिल में तो आ गई, ये रीत मुझे तो भा गई।

ना कहना पड़ा कुछ, ना सुनना पड़ा कुछ, फिर भी समझ में सबकुछ आ गया,

ना चला पता मुझे ये नशा, कैसा मुझ पर छा गया।

ना मिला था आज तक कभी आनंद जितना, इतना आनंद पलभर में मिल गया,

ऐ जादूगर, प्रभु मेरे, तुमने मुझ पर ये कैसा जादू किया।

चुराके दिल मेरा, बिठ़ाकर यादों की डोली में, ना जाने कहाँ छुप गया तू,

बेचैन बनाने की धुन में, तुमने मुझे सुख-चैन तो दे दीया।

किया याद मैंने तो जब भी सच्चे दिल से तुझे मेरे खुदा

View Original
Increase Font Decrease Font

 
किया याद मैंने तो जब भी सच्चे दिल से तुझे मेरे खुदा,

खो गई याद में मैं जब भी तेरे, दिल मेरा तेरे दिल से जुड़ गया।

प्यार भरी सदा तेरी, मेरे दिल ने तो तभी सुन ली,

दिल की बात मेरे तेरे दिल में तो आ गई, ये रीत मुझे तो भा गई।

ना कहना पड़ा कुछ, ना सुनना पड़ा कुछ, फिर भी समझ में सबकुछ आ गया,

ना चला पता मुझे ये नशा, कैसा मुझ पर छा गया।

ना मिला था आज तक कभी आनंद जितना, इतना आनंद पलभर में मिल गया,

ऐ जादूगर, प्रभु मेरे, तुमने मुझ पर ये कैसा जादू किया।

चुराके दिल मेरा, बिठ़ाकर यादों की डोली में, ना जाने कहाँ छुप गया तू,

बेचैन बनाने की धुन में, तुमने मुझे सुख-चैन तो दे दीया।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


kiyā yāda maiṁnē tō jaba bhī saccē dila sē tujhē mērē khudā,

khō gaī yāda mēṁ maiṁ jaba bhī tērē, dila mērā tērē dila sē juḍa़ gayā।

pyāra bharī sadā tērī, mērē dila nē tō tabhī suna lī,

dila kī bāta mērē tērē dila mēṁ tō ā gaī, yē rīta mujhē tō bhā gaī।

nā kahanā paḍa़ā kucha, nā sunanā paḍa़ā kucha, phira bhī samajha mēṁ sabakucha ā gayā,

nā calā patā mujhē yē naśā, kaisā mujha para chā gayā।

nā milā thā āja taka kabhī ānaṁda jitanā, itanā ānaṁda palabhara mēṁ mila gayā,

ai jādūgara, prabhu mērē, tumanē mujha para yē kaisā jādū kiyā।

curākē dila mērā, biṭha़ākara yādōṁ kī ḍōlī mēṁ, nā jānē kahām̐ chupa gayā tū,

bēcaina banānē kī dhuna mēṁ, tumanē mujhē sukha-caina tō dē dīyā।