View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 592 | Date: 11-Jan-19941994-01-111994-01-11किया याद मैंने तो जब भी सच्चे दिल से तुझे मेरे खुदाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kiya-yada-mainne-to-jaba-bhi-sachche-dila-se-tuje-mere-khudaकिया याद मैंने तो जब भी सच्चे दिल से तुझे मेरे खुदा,
खो गई याद में मैं जब भी तेरे, दिल मेरा तेरे दिल से जुड़ गया।
प्यार भरी सदा तेरी, मेरे दिल ने तो तभी सुन ली,
दिल की बात मेरे तेरे दिल में तो आ गई, ये रीत मुझे तो भा गई।
ना कहना पड़ा कुछ, ना सुनना पड़ा कुछ, फिर भी समझ में सबकुछ आ गया,
ना चला पता मुझे ये नशा, कैसा मुझ पर छा गया।
ना मिला था आज तक कभी आनंद जितना, इतना आनंद पलभर में मिल गया,
ऐ जादूगर, प्रभु मेरे, तुमने मुझ पर ये कैसा जादू किया।
चुराके दिल मेरा, बिठ़ाकर यादों की डोली में, ना जाने कहाँ छुप गया तू,
बेचैन बनाने की धुन में, तुमने मुझे सुख-चैन तो दे दीया।
किया याद मैंने तो जब भी सच्चे दिल से तुझे मेरे खुदा