View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 591 | Date: 09-Jan-19941994-01-091994-01-09दिया तुमने सबकुछ मुझे है, सबकुछ तो पास मेरेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=diya-tumane-sabakuchha-muje-hai-sabakuchha-to-pasa-mereदिया तुमने सबकुछ मुझे है, सबकुछ तो पास मेरे,
कमी नही है कुछ भी, फिर भी कमी क्यों लगती है। (2)
सोचती हूँ कमी क्या है जीवन में मेरे, जब सबकुछ पास तो है मेरे,
फिर भी ना जाने क्या महसूस ऐसा होता है, सबकुछ कम ही कम लगता है।
ना जाने दिल में मेरे, ये खयाल कैसे आता है, पता नही कहाँ से आता है,
आता है ये खयाल जब दिल में, तब जीवन गम का सागर लगता है।
कुछ पाने की, कुछ खोने की तमन्ना, दिल में सदा रहती है,
कभी डर, तो कभी लालच दिल में जगाती रहती है।
बढ़ जाता है लालच जब जीवन में, फिर खुद की खबर ना रहेती है,
फिर मिले सबकुछ जीवन में, हो पास सबकुछ फिर भी कम ही कम लगता है।
दिया तुमने सबकुछ मुझे है, सबकुछ तो पास मेरे