View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4133 | Date: 31-May-20012001-05-31मैं मैं की मय पी रहा हूँ के मैं जी रह हूँhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=maim-maim-ki-maya-pi-raha-hum-ke-maim-ji-raha-humमैं मैं की मय पी रहा हूँ के मैं जी रह हूँ,

भूलकर मंझीले, कही और डेरा लगाने जा रहा हूँ,

के मस्ती की खोज में इधर उधर जा रहा हूँ,

पर अपने ही नशे में मैं तो गूम फिर रहा हूँ,

सँभळता हूँ पल दो पल के लिये, हकिकत को कहे रहा हूँ,

कुछ कमी का अहसास लिये मैं जी रहा हूँ,

तमन्नाओं और आरझुओं का सहारा ले रहा हूँ,

चाहता हूँ आनंद में रहना, पर वैसा ना कर रहा हूँ,

अपने अहंकार से चाहत आपनी ना मैं तोड पा रहा हूँ,

के मैं मैं की मय पी के बेचैनी को बुलावा देता रहता हूँ।

मैं मैं की मय पी रहा हूँ के मैं जी रह हूँ

View Original
Increase Font Decrease Font

 
मैं मैं की मय पी रहा हूँ के मैं जी रह हूँ,

भूलकर मंझीले, कही और डेरा लगाने जा रहा हूँ,

के मस्ती की खोज में इधर उधर जा रहा हूँ,

पर अपने ही नशे में मैं तो गूम फिर रहा हूँ,

सँभळता हूँ पल दो पल के लिये, हकिकत को कहे रहा हूँ,

कुछ कमी का अहसास लिये मैं जी रहा हूँ,

तमन्नाओं और आरझुओं का सहारा ले रहा हूँ,

चाहता हूँ आनंद में रहना, पर वैसा ना कर रहा हूँ,

अपने अहंकार से चाहत आपनी ना मैं तोड पा रहा हूँ,

के मैं मैं की मय पी के बेचैनी को बुलावा देता रहता हूँ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


maiṁ maiṁ kī maya pī rahā hūm̐ kē maiṁ jī raha hūm̐,

bhūlakara maṁjhīlē, kahī aura ḍērā lagānē jā rahā hūm̐,

kē mastī kī khōja mēṁ idhara udhara jā rahā hūm̐,

para apanē hī naśē mēṁ maiṁ tō gūma phira rahā hūm̐,

sam̐bhalatā hūm̐ pala dō pala kē liyē, hakikata kō kahē rahā hūm̐,

kucha kamī kā ahasāsa liyē maiṁ jī rahā hūm̐,

tamannāōṁ aura ārajhuōṁ kā sahārā lē rahā hūm̐,

cāhatā hūm̐ ānaṁda mēṁ rahanā, para vaisā nā kara rahā hūm̐,

apanē ahaṁkāra sē cāhata āpanī nā maiṁ tōḍa pā rahā hūm̐,

kē maiṁ maiṁ kī maya pī kē bēcainī kō bulāvā dētā rahatā hūm̐।