View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4132 | Date: 28-May-20012001-05-28जोगी आया, के आकर मेरा दिल ले गयाhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jogi-aya-ke-akara-mera-dila-le-gayaजोगी आया, के आकर मेरा दिल ले गया,

मैंनुं प्यार की निशानी दर्दे-ऐ दिल दे गया,

मीठी अखियों से बाते वो दो चार कर गया,

सूने जीवन को मेरे सवार सा गया, जोगी ....

मेरी नींद मेंरा चैन व चुराकर गया, मैंनु प्यार दी .....

जादु प्यार वाला ऐसा वो करके गया,

मुझको मुझसे ही वो चुराकर गया जोगी,

पल दो पल में किस्सा तमाम कर गया,

अखियों में मेरी व अपना इंतज़ार छोड़ के गया,

प्यार ऐसा उसका के हर याद में मेरी नाम अपना लीख के गया ।

जोगी आया, के आकर मेरा दिल ले गया

View Original
Increase Font Decrease Font

 
जोगी आया, के आकर मेरा दिल ले गया,

मैंनुं प्यार की निशानी दर्दे-ऐ दिल दे गया,

मीठी अखियों से बाते वो दो चार कर गया,

सूने जीवन को मेरे सवार सा गया, जोगी ....

मेरी नींद मेंरा चैन व चुराकर गया, मैंनु प्यार दी .....

जादु प्यार वाला ऐसा वो करके गया,

मुझको मुझसे ही वो चुराकर गया जोगी,

पल दो पल में किस्सा तमाम कर गया,

अखियों में मेरी व अपना इंतज़ार छोड़ के गया,

प्यार ऐसा उसका के हर याद में मेरी नाम अपना लीख के गया ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


jōgī āyā, kē ākara mērā dila lē gayā,

maiṁnuṁ pyāra kī niśānī dardē-ai dila dē gayā,

mīṭhī akhiyōṁ sē bātē vō dō cāra kara gayā,

sūnē jīvana kō mērē savāra sā gayā, jōgī ....

mērī nīṁda mēṁrā caina va curākara gayā, maiṁnu pyāra dī .....

jādu pyāra vālā aisā vō karakē gayā,

mujhakō mujhasē hī vō curākara gayā jōgī,

pala dō pala mēṁ kissā tamāma kara gayā,

akhiyōṁ mēṁ mērī va apanā iṁtaja़āra chōḍa़ kē gayā,

pyāra aisā usakā kē hara yāda mēṁ mērī nāma apanā līkha kē gayā ।