View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2176 | Date: 14-Jul-19971997-07-141997-07-14मजबूरियों के बंधन से बचना आसान नहींSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=majaburiyom-ke-bandhana-se-bachana-asana-nahimमजबूरियों के बंधन से बचना आसान नहीं,
कोई नही चाहता इनसे बँधना, पर कोई भी इनसे आजाद नहीं।
करता है इन्सान बहुत कोशिशें, पर इससे पीछा छूडा पाता नहीं।
ना हो कोई मजबूर, ना हो किसी की कोई मजबूरियाँ, ऐसा कोई नहीं।
पाने खोने के इस सिलसिले में कोई इस बंधन से बच पाता नहीं।
कभी पाता है कोई कामियाबी तो कोई, हरबार नाकाम रहता है।
मिलन और विरह है जहाँ, वही पर कुछ मजबूरियाँ भी होती है।
कभी समझ में आती है, कभी समझ के भी समझ हम पाते नही।
चाहता है हर कोई मुक्त रहना, पर पूरी कोशिश कोई करता नही।
करता है जो पूरी कोशिश मजबूरियाँ वहाँ टीक पाती नहीं।
मजबूरियों के बंधन से बचना आसान नहीं