View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2177 | Date: 20-Jul-19971997-07-201997-07-20आए जब आप हमारे सामने प्रभु, हम तो सबकुछ भूल गएSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ae-jaba-apa-hamare-samane-prabhu-hama-to-sabakuchha-bhula-gaeआए जब आप हमारे सामने प्रभु, हम तो सबकुछ भूल गए,
दुश्मनों का डर, अपनी सारी खबर, हम तो सबकुछ भूल गए।
ना जाने यह हुआ कैसे पर आए आप सामने तो हम आप में खो गए,
चाहते तो थी बहुत कुछ दिल में, हम तो सबकुछ भूल गए।
आनंद कि वह लहर उठी दिल से, चेहरे पर हमारे मस्ती भरे भाव छा गए,
एक पल दो पल में तो जैसे हम सबकुछ पाकर मस्त हो गए।
यह था जादू प्रभु आपके प्यार का, कि हम सारी बातें भूल गए,
ना रहा दिल में कोई भाव, ना रहा मन में कोई विचार, कुछ इस तरह आप में डूब गए।
पाकर एक झलक आपकी जैसे, हम तो निहाल हो गए।
पाकर दर्शन आपका प्रभु, हम तो सही अर्थ में धन्य हो गए।
आए जब आप हमारे सामने प्रभु, हम तो सबकुछ भूल गए