View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3413 | Date: 22-May-19991999-05-221999-05-22मेरा प्यार तू, मेरा प्यार तू, मेरे दिल का एतबार तू।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mera-pyara-tu-mera-pyara-tu-mere-dila-ka-etabara-tuमेरा प्यार तू, मेरा प्यार तू, मेरे दिल का एतबार तू।
कर रहे है इंतज़ार जिस मंज़िल का वो है तू।
यारों का यार, सबका दिलबर मेरा प्यार तू।
चाहे कोई करे ना करे सबकी कदर करता है तू।
कोई भूले तुझे तो भूले, फिरभी लेता उसकी संभाल तू ।
हमारे जहनमें, हमारे मनमें, रहे बस तू ही तू।
चाहे दिल बस हमारा कि हमारे लिये तो है तू।
करे प्यार तुझसे तेरी तरह यही है हमारी आरजू,
करता है रक्षा तू सबकी कि सबका है तू।
ना थामे कोई जिसे उसको भी थामता है तू।
मेरा प्यार तू, मेरा प्यार तू, मेरे दिल का एतबार तू।