View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3413 | Date: 22-May-19991999-05-22मेरा प्यार तू, मेरा प्यार तू, मेरे दिल का एतबार तू।https://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mera-pyara-tu-mera-pyara-tu-mere-dila-ka-etabara-tuमेरा प्यार तू, मेरा प्यार तू, मेरे दिल का एतबार तू।

कर रहे है इंतज़ार जिस मंज़िल का वो है तू।

यारों का यार, सबका दिलबर मेरा प्यार तू।

चाहे कोई करे ना करे सबकी कदर करता है तू।

कोई भूले तुझे तो भूले, फिरभी लेता उसकी संभाल तू ।

हमारे जहनमें, हमारे मनमें, रहे बस तू ही तू।

चाहे दिल बस हमारा कि हमारे लिये तो है तू।

करे प्यार तुझसे तेरी तरह यही है हमारी आरजू,

करता है रक्षा तू सबकी कि सबका है तू।

ना थामे कोई जिसे उसको भी थामता है तू।

मेरा प्यार तू, मेरा प्यार तू, मेरे दिल का एतबार तू।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
मेरा प्यार तू, मेरा प्यार तू, मेरे दिल का एतबार तू।

कर रहे है इंतज़ार जिस मंज़िल का वो है तू।

यारों का यार, सबका दिलबर मेरा प्यार तू।

चाहे कोई करे ना करे सबकी कदर करता है तू।

कोई भूले तुझे तो भूले, फिरभी लेता उसकी संभाल तू ।

हमारे जहनमें, हमारे मनमें, रहे बस तू ही तू।

चाहे दिल बस हमारा कि हमारे लिये तो है तू।

करे प्यार तुझसे तेरी तरह यही है हमारी आरजू,

करता है रक्षा तू सबकी कि सबका है तू।

ना थामे कोई जिसे उसको भी थामता है तू।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


mērā pyāra tū, mērā pyāra tū, mērē dila kā ētabāra tū।

kara rahē hai iṁtaja़āra jisa maṁja़ila kā vō hai tū।

yārōṁ kā yāra, sabakā dilabara mērā pyāra tū।

cāhē kōī karē nā karē sabakī kadara karatā hai tū।

kōī bhūlē tujhē tō bhūlē, phirabhī lētā usakī saṁbhāla tū ।

hamārē jahanamēṁ, hamārē manamēṁ, rahē basa tū hī tū।

cāhē dila basa hamārā ki hamārē liyē tō hai tū।

karē pyāra tujhasē tērī taraha yahī hai hamārī ārajū,

karatā hai rakṣā tū sabakī ki sabakā hai tū।

nā thāmē kōī jisē usakō bhī thāmatā hai tū।