View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3412 | Date: 22-May-19991999-05-221999-05-22हरहालमें हरपल खुदा कर रहा है तेरी हिफाजत, ऐ मेरे दिल, ना करना तू कोई शिकायत।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=harahalamem-harapala-khuda-kara-raha-hai-teri-hiphajata-ai-mere-dila-naहरहालमें हरपल खुदा कर रहा है तेरी हिफाजत, ऐ मेरे दिल, ना करना तू कोई शिकायत।
होता है जहाँ हरहालमें सिर्फ न्याय, ऐसी है उसकी अदालत, ऐ मेरे दिल ना तू करना...
बड़ी मुश्किल से होती है उसकी इनायत, कि अब ना करना कोई शिकायत
ना करना अब कोई अदावत, ना करना अब कोई बगावत, हरहाल में हरपल खुदा कर ...
कर ना फिक्र तू कर रहा है वो फिक्र तेरी, चाहे हो कैसी भी हालत,
मिली है ज़िंदगी हमें, ये है तेरी इनायत, हरहालमें हरपल खुदा कर रहा है ...
दिलसे कम होने न देना तू उसकी चाहत कि हरहाल हरपल कर रहा खुदा...
करते रहना तू सदा सच्चे दिल से उसकी इबादत कि खुदा कर रहा है हरपल...
जान नहीं पाया है अबतक तू कि क्या है उसकी मोहब्बत,
पायेगा तू एकबार, तो पाना चाहेगा तू उसकी मोहब्बत
माना ये हमने, माना हरहालमें, करता रहता है वो शरारत ...
हरहालमें हरपल खुदा कर रहा है तेरी हिफाजत, ऐ मेरे दिल, ना करना तू कोई शिकायत।