View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2420 | Date: 20-May-19981998-05-201998-05-20ना जाना तुझको खुदा, फिर क्या खोना? क्या पाना है?Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-jana-tujako-khuda-phira-kya-khona-kya-pana-haiना जाना तुझको खुदा, फिर क्या खोना? क्या पाना है?
पाया सबकुछ अगर बिन तेरे, तो वह पाना क्या पाना है?
कि कितना भी करना चाहे हम जतन पर आखिर तो खोना है।
जी रह है जिंदगी, पर प्रभु तेरे बिना तो सिर्फ साँसों का आना-जाना है।
भटक रहे है अबतक हम, कि हमें मंजिल की और बहुत जल्दी जाना है।
पाना है कुछ ऐसा जो ना छूटे कभी हमसे, बस हमें प्रभु तुझे पाना है।
पाकर प्यार तेरा हम तो धन्य हुए, अब तेरे प्यार में समा जाना है।
बहुत खो चुके हम अब, किसी चीज़ में हमें नही खोना है।
चाहते है तेरे नाम की लगन दिन-रात, तेरी ही धून में जीना है।
पाना है हमें प्रभु तुझको ना ही हमें कुछ और पाना है, ना खोना है।
ना जाना तुझको खुदा, फिर क्या खोना? क्या पाना है?