View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2633 | Date: 04-Sep-19981998-09-041998-09-04पाई कदर आपकी आँखों में, प्रभु के यह हमें अच्छा लगता है।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pai-kadara-apaki-ankhom-mem-prabhu-ke-yaha-hamem-achchha-lagata-haiपाई कदर आपकी आँखों में, प्रभु के यह हमें अच्छा लगता है।
साकार होगा बहुत जल्दी हमारा सपना ऐसा लगता है।
जैसे भी हम है पता नहीं, पर आपको पाकर पास हमारे, अच्छा लगता है।
ना पाया हमने कुछ और परवाह नही, पाकर आपका प्यार अच्छा लगता है।
अतृप्त दिल हमारा तृप्त होकर, आपके प्यार में खोने लगता है।
ख्वाइशों के खेल नही हुए है बंद पर, फिर भी इनको भुलना अच्छा लगता है।
चाहत है प्रभु तुझे पाने की, के चाहत की राहपर आगे बढ़ना अच्छा लगता है।
सबकुछ भूलकर जब तड़प उठते है, तुझे मिलने को, के ये हमें अच्छा लगता है।
इसी कारण कह सकते है, के सपने हकीकत में बदलेंगे ऐसा लगता है।
पाई प्रभु तेरी कृपा, के पाकर तेरी कृपा अच्छा लगता है।
पाई कदर आपकी आँखों में, प्रभु के यह हमें अच्छा लगता है।