View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2632 | Date: 03-Sep-19981998-09-031998-09-03प्रभु आपको जो भी देना हो वह दो, आप मेरी गहन शक्ति बढादो।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=prabhu-apako-jo-bhi-dena-ho-vaha-do-apa-meri-gahana-shakti-badhadoप्रभु आपको जो भी देना हो वह दो, आप मेरी गहन शक्ति बढादो।
समझ सकूँ अच्छी तरह से सबकुछ, के मेरी समझ शक्ति बढ़ादो।
ना ठुकराऊँ मैं कुछ, के मुझे पहले अपनाना सीखा दो।
ना आए अभिमान आपके कुछ दिए का, के आप समभाव से जीना सीखा दो।
ना समझने लगु मैं अपनेआप को महान, के नम्रता से जीना सीखा दो।
ना गँवाऊँ मैं कुछ भी प्रभु नादानीयत के कारण, के मुझे पाना सीखा दो।
ना बनूँ मैं कभी बेकदरा, के कदर करना सब की मुझे सीखा दो।
छोड़कर दामन माया ममता का, हाथ पकड़ना आपका सीखा दो।
भूलकर दिल के सारे दर्द, जख्मों को सीना हमें सीखा दो।
हँसते-मुस्कुराते रहे हरदम हरपल, के मुस्कुराना हमें सीखा दो।
प्रभु आपको जो भी देना हो वह दो, आप मेरी गहन शक्ति बढादो।