View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3332 | Date: 25-Mar-19991999-03-251999-03-25फरियादें मिटाई नहीं जातीं, फरियादें मिट जातीं हैंSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=phariyadem-mitai-nahim-jatim-phariyadem-mita-jatim-haimफरियादें मिटाई नहीं जातीं, फरियादें मिट जातीं हैं,
जिस तरह यादें अपने आप आती जाती रहती है ।
ज़ोर नहीं जिसपर हमरा, उसकी हस्ती ना मिट पाती है,
पर ना मिटने वाली बातें भी मिट जाती है ।
दिल हमारा नहाने लगे प्यार की बरसात में,
तो विशुद्धता हममें अपने आप आने लगती है ।
मिलती नहीं फुरसत यादों से, कि फरियादें मिट जाती हैं,
पर मिटाना चाहें हम कभी, तो ये बढ़ती जाती हैं ।
इसी उल्टी रस्मों को समझने में देर लगती है,
पर आ जाये समझ एकबार सच्ची, फिर कश्ती किनारे से मिलती है ।
फरियादें मिटाई नहीं जातीं, फरियादें मिट जातीं हैं