View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3331 | Date: 25-Mar-19991999-03-251999-03-25जब हम आपमें घुल जायेंगे, तब हम आपको भूल जायेंगेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaba-hama-apamem-ghula-jayenge-taba-hama-apako-bhula-jayengeजब हम आपमें घुल जायेंगे, तब हम आपको भूल जायेंगे,
अपने आपको कोई नहीं करता याद, हम भी नहीं कर पायेंगे ।
जब आपमें हम एकाकार हो जायेंगे, तब हम आपको भूल जायेंगे,
जब हम, हम नहीं रहेंगे, फिर किसे याद कर पायेंगे ।
यादें भी तो देती हैं कभी कभी हमें दूरी का अहसास,
पर सारी दूरियाँ मिटायेंगे, तब हम क्या याद कर पायेंगे ।
कुछ याद करने के लिये, जरूर है अपने अस्तित्व की,
जब हम आपका स्वरूप अपनायेंगे, तब हम आपको भूल जायेंगे ।
तब तक तो अपनी साँसों की सरगम पर नाम आपका लिखते जायेंगे,
मुमकिन नहीं आपको भूलना, जबतक हम आप में घुल जायेंगे ।
जब हम आपमें घुल जायेंगे, तब हम आपको भूल जायेंगे