View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 84 | Date: 02-Sep-19921992-09-021992-09-02रह नहीं सकती हूँ, तुम्हारे बिना प्रभु अबSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=raha-nahi-sakati-hum-tunhare-bina-prabhu-abaरह नहीं सकती हूँ, तुम्हारे बिना प्रभु अब,
एक क्षण भी मत करना विलंब आने में।
प्रभु, है जीना मुश्किल बिन तेरे मेरा,
आ जा प्रभु तू आ जा और समा ले मुझको अपने अंदर।
सदा के लिये न करना कभी भी, फिर तू अलग मुझे तुझसे,
यही है इच्छा मेरी तो, यही आरजू प्रभु।
है गहरा प्रभु तेरा हृदय, बस एक स्थान मुझे दे दे अपने अंदर,
समा जाउँगी मैं तेरे अंदर।
समाएगा तू तो अपने आप मेरे अंदर,
जुदा फिर कभी हम न होंगे।
जीवन तो मेरा, प्रभु तब बनेगा सार्थक,
लगाई है लगन मैंने तो तेरे नाम की ।
अब तो प्रभु आ जा, तू आ जा,
देर मत करना एक क्षण भी तू और,
कुछ न माँगू तुझसे और कुछ न चाहूँ
पर है एक आरजू तुझसे मेरी,
मुझे अपनी गोद में ले ले प्रभु!
रह नहीं सकती हूँ, तुम्हारे बिना प्रभु अब