View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4652 | Date: 12-Oct-20172017-10-122017-10-12शुक्र अदा करो शुक्र अदा करो, ना करो कोई बात बड़ीSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=shukra-ada-karo-shukra-ada-karo-na-karo-koi-bata-badaiशुक्र अदा करो शुक्र अदा करो, ना करो कोई बात बड़ी,
छोटी से छोटी शुरूआत करो।
उस इनायतमंद खुदा की इनायत को महसूस करो,
नया दिन नई सुबह, उठे जागे आप, बख्शी उसने तंदुरुस्ती आपको।
खिलखिला कर तहे दिल से इतना तो करो,
खुदा का शुक्र अदा करो, खुदा का शुक्र अदा करो।
मिली जो कुछ इनायत उसकी, न आये कुछ और कोई बात नहीं,
जो पाया जो मिला उसका शुक्र अदा करो।
बंदगी की सच्ची शुरुआत तो अदा करो,
तन तंदुरुस्त मन तंदुरुस्त, देन इसकी न ये कभी भूलो।
बिना मतलब का रहके दुःखी तौहीन मुहब्बत की तो न करो
दोनों हाथ उठाके, फूल चढ़ा के बंदगी उसकी करो।
शुक्र अदा करो शुक्र अदा करो, ना करो कोई बात बड़ी