View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3335 | Date: 26-Mar-19991999-03-26तेरे प्यार की गहराई में जैसे जैसे डूबते गयेhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tere-pyara-ki-gaharai-mem-jaise-jaise-dubate-gayeतेरे प्यार की गहराई में जैसे जैसे डूबते गये,

कि जीवनमें हम मुक्ति का अहसास पाते गये ।

मिटते गये सारे अहसास, दिलकी गहराई में डूबते गये,

हर अंदाज हमारे लाजवाब होते गये, तेरे प्यारकी ...

रूप रंग हमारे तो निखरते ही गये, कि तेरे ...

दो जहाँ की दौलत को हम, अपने पास पाते गये ।

मस्ती भरे अंदाज हमारे, सबको लुभाते गये,

दिलों को हम धीरे धीरे जीतते गये, कि तेरे प्यारकी ...

खोया हुआ सबकुछ अपना, हम उसी राह पर पाते गये, तेरे प्यारकी ...

बेखुदी की नशे में हम तो, बस यूँही बहते गये, कि तेरी ...

तेरे प्यार की गहराई में जैसे जैसे डूबते गये

View Original
Increase Font Decrease Font

 
तेरे प्यार की गहराई में जैसे जैसे डूबते गये,

कि जीवनमें हम मुक्ति का अहसास पाते गये ।

मिटते गये सारे अहसास, दिलकी गहराई में डूबते गये,

हर अंदाज हमारे लाजवाब होते गये, तेरे प्यारकी ...

रूप रंग हमारे तो निखरते ही गये, कि तेरे ...

दो जहाँ की दौलत को हम, अपने पास पाते गये ।

मस्ती भरे अंदाज हमारे, सबको लुभाते गये,

दिलों को हम धीरे धीरे जीतते गये, कि तेरे प्यारकी ...

खोया हुआ सबकुछ अपना, हम उसी राह पर पाते गये, तेरे प्यारकी ...

बेखुदी की नशे में हम तो, बस यूँही बहते गये, कि तेरी ...



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


tērē pyāra kī gaharāī mēṁ jaisē jaisē ḍūbatē gayē,

ki jīvanamēṁ hama mukti kā ahasāsa pātē gayē ।

miṭatē gayē sārē ahasāsa, dilakī gaharāī mēṁ ḍūbatē gayē,

hara aṁdāja hamārē lājavāba hōtē gayē, tērē pyārakī ...

rūpa raṁga hamārē tō nikharatē hī gayē, ki tērē ...

dō jahām̐ kī daulata kō hama, apanē pāsa pātē gayē ।

mastī bharē aṁdāja hamārē, sabakō lubhātē gayē,

dilōṁ kō hama dhīrē dhīrē jītatē gayē, ki tērē pyārakī ...

khōyā huā sabakucha apanā, hama usī rāha para pātē gayē, tērē pyārakī ...

bēkhudī kī naśē mēṁ hama tō, basa yūm̐hī bahatē gayē, ki tērī ...