View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3336 | Date: 26-Mar-19991999-03-261999-03-26ऐसा किसीने ना हमसे किया जितना प्यार, तूने हमें कियाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=aisa-kisine-na-hamase-kiya-jitana-pyara-tune-hamem-kiyaऐसा किसीने ना हमसे किया जितना प्यार, तूने हमें किया,
ना किया प्यार किसीने हमें, इस अहसास को मिटा दिया।
हमारे दिलमें तूने सबके लिये प्यार भर दिया,
धीरे धीरे हमें तू सबकुछ अपना देता गया ।
दिया तूने इतना हमें, कि हमारी काबिलीयत पर ना गौर किया,
बेशुमार प्यार की दौलत तू हमपर लुटाता गया, ऐसा किसीने....
हमें एक नया अंदाज जीने का तू सीखा गया,
के हरअदा में हमारी मस्ती तू भरता गया, ऐसा किसीने ना ...
ना समझी, नादानी को मिटाकर, तू हममें मासूमियत भरता गया,
सबको अपनाने का पैगाम तू हमें देता गया, ऐसा किसीने ...
ऐसा किसीने ना हमसे किया जितना प्यार, तूने हमें किया