View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3336 | Date: 26-Mar-19991999-03-26ऐसा किसीने ना हमसे किया जितना प्यार, तूने हमें कियाhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=aisa-kisine-na-hamase-kiya-jitana-pyara-tune-hamem-kiyaऐसा किसीने ना हमसे किया जितना प्यार, तूने हमें किया,

ना किया प्यार किसीने हमें, इस अहसास को मिटा दिया।

हमारे दिलमें तूने सबके लिये प्यार भर दिया,

धीरे धीरे हमें तू सबकुछ अपना देता गया ।

दिया तूने इतना हमें, कि हमारी काबिलीयत पर ना गौर किया,

बेशुमार प्यार की दौलत तू हमपर लुटाता गया, ऐसा किसीने....

हमें एक नया अंदाज जीने का तू सीखा गया,

के हरअदा में हमारी मस्ती तू भरता गया, ऐसा किसीने ना ...

ना समझी, नादानी को मिटाकर, तू हममें मासूमियत भरता गया,

सबको अपनाने का पैगाम तू हमें देता गया, ऐसा किसीने ...

ऐसा किसीने ना हमसे किया जितना प्यार, तूने हमें किया

View Original
Increase Font Decrease Font

 
ऐसा किसीने ना हमसे किया जितना प्यार, तूने हमें किया,

ना किया प्यार किसीने हमें, इस अहसास को मिटा दिया।

हमारे दिलमें तूने सबके लिये प्यार भर दिया,

धीरे धीरे हमें तू सबकुछ अपना देता गया ।

दिया तूने इतना हमें, कि हमारी काबिलीयत पर ना गौर किया,

बेशुमार प्यार की दौलत तू हमपर लुटाता गया, ऐसा किसीने....

हमें एक नया अंदाज जीने का तू सीखा गया,

के हरअदा में हमारी मस्ती तू भरता गया, ऐसा किसीने ना ...

ना समझी, नादानी को मिटाकर, तू हममें मासूमियत भरता गया,

सबको अपनाने का पैगाम तू हमें देता गया, ऐसा किसीने ...



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


aisā kisīnē nā hamasē kiyā jitanā pyāra, tūnē hamēṁ kiyā,

nā kiyā pyāra kisīnē hamēṁ, isa ahasāsa kō miṭā diyā।

hamārē dilamēṁ tūnē sabakē liyē pyāra bhara diyā,

dhīrē dhīrē hamēṁ tū sabakucha apanā dētā gayā ।

diyā tūnē itanā hamēṁ, ki hamārī kābilīyata para nā gaura kiyā,

bēśumāra pyāra kī daulata tū hamapara luṭātā gayā, aisā kisīnē....

hamēṁ ēka nayā aṁdāja jīnē kā tū sīkhā gayā,

kē haraadā mēṁ hamārī mastī tū bharatā gayā, aisā kisīnē nā ...

nā samajhī, nādānī kō miṭākara, tū hamamēṁ māsūmiyata bharatā gayā,

sabakō apanānē kā paigāma tū hamēṁ dētā gayā, aisā kisīnē ...