View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4080 | Date: 15-Mar-20012001-03-152001-03-15तुझसे आँख मिलाकर मैं अडजावाँSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tujase-ankha-milakara-maim-adajavamतुझसे आँख मिलाकर मैं अडजावाँ,
आज मैं तुझसे लड जावाँ, कुछ कर जावाँ या मर जावाँ,
तेरे इश्क में पागल हो जावाँ, तेरे इश्क में पागल हो जावाँ,
भुलाकर सबकुछ आज, मैं खुद को भी भूल जावाँ,
निगाहों से तेरी, तेरा प्यार मैं चुरा जावाँ, तेरे इश्क .....
नींद तेरी चैन तेरा, तेरा सबकुछ मैं चुरा जावाँ,
पागल पागल, मस्त मैं तेरा आशिक फकीर बन जावाँ,
मिटाकर सारे गिले शिकवे, तेरे दिलको मैं जीत जावाँ,
उतर पड़े है जो जंग में, तो तुझपर फना मैं हो जावाँ,
कोई और चुराये मुझसे मुझको इससे पहले तुझको चुरा जावाँ ।
तुझसे आँख मिलाकर मैं अडजावाँ