View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4081 | Date: 15-Mar-20012001-03-152001-03-15हमारे लिये कुछ ना कुछ तो बनोSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hamare-liye-kuchha-na-kuchha-to-banoहमारे लिये कुछ ना कुछ तो बनो,
हमारी कमी हम में पूरी कर दो, पर हमारे लिये कुछ तो करो ।
जहाँ है हम, स्थिर होके बैठे हैं हम, तो कुछ तो करो,
कुछ चलके आगे बढ़ो, हमारे लिये कुछ तो करो ।
रखा है जब आपको हमारी नजरों में, हमारी नजरों में ओझल मत हो, हमारे ....
ना बनना था जो मुझे, मुझे आपने वह बना दिया,
मेरी ही कमी की बात हममें से आपने भुला दिया ।
ना करने की मन में कुछ उम्मीदें भी हमारी उम्मीदों का आपने चकनाचूर कर दिया,
जब डूबाना था मुझे आप में, मुझे यहाँ वहाँ कर दिया ।
सता रहा था मेरा मन और उम्मीदें, झटका देके मुझे उसमें से खींच लिया,
शरण का राज बताकर मुझे, चरण आपके आपने क्यों खींच लिया?
क्या मेरे लोभ लालाच से चरण बेताब बन गये ?
हमारे लिये कुछ ना कुछ तो बनो