View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2509 | Date: 20-Jul-19981998-07-201998-07-20वक्त आने पर जान जाएँगे, वक्त आने पर समझ जाएँगेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vakta-ane-para-jana-jaenge-vakta-ane-para-samaja-jaengeवक्त आने पर जान जाएँगे, वक्त आने पर समझ जाएँगे
करते है जो आपसे प्यार, है वह प्यार या दिखावा, वह आप पहचान जाएँगे।
ना पड़ेगी जरूरत आपको किसी और के मशवरे की, के आप अपनेआप जान जाएँगे।
दिल की आवाज पहचान लेगा दिल, के ज्यादा देर धोखे में रह नही पाएँगे।
आएगा वक्त जब कठिन, तब इम्तिहाने प्यार अपनेआप हो जाएगा।
दिल की भावना ये है सच्ची, तो जुठे दिखावे ज्यादा टिक नही पाएँगे।
मतलब से भरे इस जहाँ में, सच्चे प्यार करनेवाले भी मिल जाएँगे।
आनेवाले जो भी होंगे हमारे सामने, वह खुद अपनी पहचान देते जाएँगे।
मतलब के खेल, खेल रहे है सब, पता नही कहाँ हम जीते तो कहाँ हार पाएँगे।
देगा कोई साथ सिर्फ खुशी में, गम में ढूँढ़ के बहाने, दूर चले जाएँगे।
यही है इस जहाँ का दस्तूर, इसमें हम बदलाव ना इतनी जल्दी पाएँगे।
बदलना अपनेआप को ही बहुत कठिन है, तो इस जमाने की क्या बात करेंगे।
वक्त आने पर जान जाएँगे, वक्त आने पर समझ जाएँगे