View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3300 | Date: 11-Mar-19991999-03-111999-03-11अधूरी दास्ताँ तू हमारी पूरी करनाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=adhuri-dastam-tu-hamari-puri-karanaअधूरी दास्ताँ तू हमारी पूरी करना,
कि अबके कोई हमें भटकने पर मजबूर ना करना।
सुनना चाहो हमारा हाले दिल, कोई बात नहीं,
दास्तायें दर्द को बार बार छेड़ने की गुस्ताखी ना करना ।
एक तरफ जमाने का सताना, दूजी ओर तेरा आशियाना,
अपने आशियाने में हमें, अब तू बसा लेना, कि अधूरी ...
लिखा तूने बहुत कुछ, अब इस दास्ताँ का अंत लाना,
ना देना मोड़ नया कोई, ना अब इसे और दोहराना।
ऐ खुदा, रहम हमपर तू बरसाए रखना,
कि अबके गलती कोई हमसे होने ना देना. कि अधूरी ...
अधूरी दास्ताँ तू हमारी पूरी करना