View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3299 | Date: 11-Mar-19991999-03-111999-03-11नज़र ने नज़र से किया वार, दिल घायल हो गयाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=najara-ne-najara-se-kiya-vara-dila-ghayala-ho-gayaनज़र ने नज़र से किया वार, दिल घायल हो गया,
ना पूछो यारों कि वहाँ एक चमत्कार हो गया ।
ना जान पाया मैं अपना हाले दिल, कि बेखबर रह गया,
पर चर्चा मेरा, सरेआम हो गया।
कि कल तक तो ना जानता था मुझे यहाँ कोई ,
आज मोहब्बत में तेरी मशहूर मैं हो गया ।
पता ना चला पहले कुछ, दिल हैरान सा हो गया,
चाहत की हवा चली, कुछ ऐसी कि दिल इसमें खो गया ।
जिसमें चाहते थे ना मौजूदगी किसीकी, वो किस्सा मशहूर हो गया,
मोहब्बत ने किया वार कि एक और दिल घायल हो गया ।
नज़र ने नज़र से किया वार, दिल घायल हो गया