View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3318 | Date: 12-Mar-19991999-03-121999-03-12बदलना है मुझे तेरी खातिर, किसी और के लिये बदलना नहींSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=badalana-hai-muje-teri-khatira-kisi-aura-ke-liye-badalana-nahimबदलना है मुझे तेरी खातिर, किसी और के लिये बदलना नहीं,
बदलाव किसी और के लिये, ये बात मुझे मंजूर नहीं।
चाहे जो भी करें मुझे इससे क्या, मुझे बातें लोगों की दोहरानी नहीं,
मानना है तेरी बातों को, अन्य बातों पर गौर फरमाना नहीं।
ज़माना करे ज़माने की बातें, मुझे रस उन बातों में लेना नहीं,
जीना है, मिटना है तेरी खातिर, बाकी कुछ मुझे मंजूर नहीं।
ना रोकना कोई मुझे, के रोक-टोक मुझे मंजूर नहीं,
किसीको रोकना या टोकना, ये मेरा दस्तूर नहीं,
कोई कुछभी कहे, मुझे सबकुछ तो सुनना नहीं,
तेरी पुकार के बिना सुनना कुछ और, ये बात मंजूर नहीं ।
बदलना है मुझे तेरी खातिर, किसी और के लिये बदलना नहीं