View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3410 | Date: 22-May-19991999-05-221999-05-22ऐ दिल संभलना, ऐ दिल संभलनाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ai-dila-sambhalana-ai-dila-sambhalanaऐ दिल संभलना, ऐ दिल संभलना,
कहीं ऐसा हो ना जाये, कहीं ऐसा हो ना जाये,
ख्वाहिशों के मेलेमें तू खो ना जाये, कि फिर से तनहा रह ना जाये।
मिटी है तनहाई, बड़ी लंबी मुदत के बाद,
कि खुद की ही नज़र खुद को लग ना जाये, कि ...
ख्वाहिशों के मेले में, फरियादों के झूठे झमेलों में खो ना जाये ।
वक्त का सद्उपयोग करना छोड़, दुरुपयोग में तू खोना जाये,
वही शिकवे गिले, वही दर्दे दास्ताँ कहीं कायम ना हो जाये ।
ड़रना नहीं है इन बातों को सोचकर, कि संभलना है तुझे,
चिकनी ड़गरिया पर फिरसे फिसल ना जाये, कि ...
ऐ दिल संभलना, ऐ दिल संभलना