View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4117 | Date: 21-May-20012001-05-21आज नहीं तो कल वो दिन जरुर आयेगा वो दिन जरुर आयेगाhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=aja-nahim-to-kala-vo-dina-jarura-ayega-vo-dina-jarura-ayegaआज नहीं तो कल वो दिन जरुर आयेगा वो दिन जरुर आयेगा,

कि जलवे तेरे तू दिखाने के लिये मचल जायेगा ।

माना आज मेरी काबिलियत नहीं, तो तू चाह के कुछ कर नहीं पायेगा,

समाँ कभी ऐसा भी बंधेगा कि मेरी कबिलियत नाकाबिलियत को तू नज़र अंदाज कर जयेगा ।

माना गुरुर नहीं मेरा तुझसे सहा जाता, पर गुरुर मेरा जरुर तू तोड़ जायेगा, आज ....

आज कुछ हाल हैं मेरे, तेरे सामने नजारे बहुत जल्दी बदल जायेंगे,

फाँसला है आज कहने को, कल हस्ती भी अपनी तू बचा ना पायेगा ।

ना समायें तू मुझमें तो मैं तुझमें समाँ जाउँगा कि आज नहीं तो कल ....

आता नहीं आज हमें तुझे प्यार करना पर दिल हमारा खेल ऐसा खेल जायेगा,

माना आज हम हारे पर कल तू सामनेसे हारना चाहेगा कि आज नहीं .....

आज नहीं तो कल वो दिन जरुर आयेगा वो दिन जरुर आयेगा

View Original
Increase Font Decrease Font

 
आज नहीं तो कल वो दिन जरुर आयेगा वो दिन जरुर आयेगा,

कि जलवे तेरे तू दिखाने के लिये मचल जायेगा ।

माना आज मेरी काबिलियत नहीं, तो तू चाह के कुछ कर नहीं पायेगा,

समाँ कभी ऐसा भी बंधेगा कि मेरी कबिलियत नाकाबिलियत को तू नज़र अंदाज कर जयेगा ।

माना गुरुर नहीं मेरा तुझसे सहा जाता, पर गुरुर मेरा जरुर तू तोड़ जायेगा, आज ....

आज कुछ हाल हैं मेरे, तेरे सामने नजारे बहुत जल्दी बदल जायेंगे,

फाँसला है आज कहने को, कल हस्ती भी अपनी तू बचा ना पायेगा ।

ना समायें तू मुझमें तो मैं तुझमें समाँ जाउँगा कि आज नहीं तो कल ....

आता नहीं आज हमें तुझे प्यार करना पर दिल हमारा खेल ऐसा खेल जायेगा,

माना आज हम हारे पर कल तू सामनेसे हारना चाहेगा कि आज नहीं .....



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


āja nahīṁ tō kala vō dina jarura āyēgā vō dina jarura āyēgā,

ki jalavē tērē tū dikhānē kē liyē macala jāyēgā ।

mānā āja mērī kābiliyata nahīṁ, tō tū cāha kē kucha kara nahīṁ pāyēgā,

samām̐ kabhī aisā bhī baṁdhēgā ki mērī kabiliyata nākābiliyata kō tū naja़ra aṁdāja kara jayēgā ।

mānā gurura nahīṁ mērā tujhasē sahā jātā, para gurura mērā jarura tū tōḍa़ jāyēgā, āja ....

āja kucha hāla haiṁ mērē, tērē sāmanē najārē bahuta jaldī badala jāyēṁgē,

phām̐salā hai āja kahanē kō, kala hastī bhī apanī tū bacā nā pāyēgā ।

nā samāyēṁ tū mujhamēṁ tō maiṁ tujhamēṁ samām̐ jāum̐gā ki āja nahīṁ tō kala ....

ātā nahīṁ āja hamēṁ tujhē pyāra karanā para dila hamārā khēla aisā khēla jāyēgā,

mānā āja hama hārē para kala tū sāmanēsē hāranā cāhēgā ki āja nahīṁ .....