View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3407 | Date: 22-May-19991999-05-221999-05-22आँखें बंद कर दी हमने, जीवन हमें मिल गयाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ankhem-banda-kara-di-hamane-jivana-hamem-mila-gayaआँखें बंद कर दी हमने, जीवन हमें मिल गया,
खोली आँखें देखा हमारी लाश हम उठाते जाते हैं ।
खो गये जब ख्वाबोमें, तो जीवन हमें मिल गया,
वास्तविकता में तो सिर्फ हम जीते जाते हैं ।
समझ और नासमझी कि बीचमें रहते हैं,
अक्सर नासमझी की ओर हम खींचे रहते हैं ।
पाये हमने दो जहाँ हैं, दोनो जहाँमें रहते हैं ।
एक जहाँ है ऐसा जहाँ कुछ भी कर सकते हैं,
दूजा जहाँ है ऐसा, जहाँ कदम कदम पर रुकावट पाते हैं,
जीते हैं जीवन हम, या जीवन हमें जीता है, ये कहना मुश्किल हो जाता है ।
आँखें बंद कर दी हमने, जीवन हमें मिल गया