View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3406 | Date: 21-May-19991999-05-211999-05-21राधा बावरी राधा बावरी, करो पार हमारे जीवन की नावरी ।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=radha-bavari-radha-bavari-karo-para-hamare-jivana-ki-navariराधा बावरी राधा बावरी, करो पार हमारे जीवन की नावरी ।
ओ राधा बावरी, ओ राधा बावरी ...
श्याम को अपने रंगमें रंगने वाली, ओ राधा बावरी ...
हमे भी रंगलो अपने रंगमें, ओ राधा बावरी….
चाहें हम तुम्हें, लगती हो हमें तो बहुत प्यारी,
प्यार ही प्यार से बनी, प्यार की है तू देवी, ओ राधा ...
चाहे श्याम को तू, हम चाहें तुझे पाना, ओ राधा बावरी ...
श्याम के प्यार की रागिनी, राधा बावरी ओ राधा ...
खो जाऊँ, मैं बस तेरी धुन में, फिर पार लगानी है तुझे मेरी नावरी
बरसाओ धारा हमपर प्यारकी, कि फिरसे डूब ना जाये हमारी नावरी...
राधा बावरी राधा बावरी, करो पार हमारे जीवन की नावरी ।