View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3290 | Date: 07-Mar-19991999-03-071999-03-07आपको मैं कैसे बताऊँ के आप मेरे कितने नजदीक होSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apako-maim-kaise-bataum-ke-apa-mere-kitane-najadika-hoआपको मैं कैसे बताऊँ के आप मेरे कितने नजदीक हो,
आपको मैं कैसे कहूँ, के आप मेरे कितने नजदीक हो ।
हर विचार में समाए आप, ना बिना आपके कोई विचार खाली है,
नजर जाए मेरी जहाँ, सूरत मुझे आपकी ही नजर आती है ।
हर मोड़ पर भी मुझे आपकी इनायत ही लेकर आई है,
के सूरत आपकी हमारी नजरों में समाई हुई है ।
दिल में धड़क रहा नाम आपका, होठों पर बंदगी आती है,
के नजर हमारी कोई और नजारा ना अब देखना चाहती है ।
ख्वाईश है दिल में यही के आपके संग रहना है,
क्या बताए? कैसे बताए? के क्या हम सोचते है ।
आपको मैं कैसे बताऊँ के आप मेरे कितने नजदीक हो